8 September 2024

ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

 
कोटद्वार । पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने  जनपद की एएचटीयू टीम को ऑपरेशन मुक्ति अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में एएचटीयू टीम ने कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत स्कूल नंबर 6 में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, गुड टच-बैड टच एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के रोकथाम के विषय में  विस्तृत जानकारी देकर आपातकालीन नम्बर डायल-112, बाल हेल्प लाईन नम्बर-1098 आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत स्कूल नंबर- 6 जहाँ पर जनपद पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पूर्व में दाखिला कराए गये छात्र-छात्रायें जो कि पढ़ाई के प्रति विशेष रूचि ले रहे हैं इसको लेकर अध्यापकों द्वारा उन छात्र-छात्राओं का पौड़ी पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत दाखिला कराये जाने की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

You may have missed