5 July 2025

पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को पुलिस तैयार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से पूर्ण करने के लिए तैयारी पूरी कर दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने वर्चुअल  माध्यम से क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जरूरी टिप्स दिए है। उन्होंने चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कहा कि मतदान से पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करना होगा। संभावित जोखिमों का आकंलन कर रणनीतिक कार्ययोजना तैयार कर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों का भौतिक निरीक्षण करना होगा। थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरूध सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी। इस मामले में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।

एसपी पंवार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निवासरत शस्त्र लाइसेंस धारको से तत्काल शस्त्र जमा करवाने के निर्देश दिए ताकि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे। एलआईयू को चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले संवेदनशील मुद्दों, अफवाहों या विवादास्पद गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। उनका कहना था कि जिन व्यक्तियों का पूर्व चुनावों में विघ्न डालने, हिंसा फैलाने या कानून व्यवस्था भंग करने का इतिहास रहा है उन पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। आवश्यकतानुसार बॉंड भरवाने, नजरबंदी एवं अन्य निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया। सभी अधिकारियों को उन्होनंे अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से संवाद बनाए रखने की नसीहत दी। कहा कि कोई भी व्यक्ति या समूह चुना प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश न करे।

 पुलिस अधीक्षक पंवार ने कहा कि चमोली जिले में पंचायत चुनावों को व्यवस्थित रूप से संपादित करना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए पुलिस को हर समय अलर्ट मोड पर रहना होगा। आमजन को भयमुक्त वातावरण देना पुलिए की प्राथमिकता का हिस्सा होगा।

You may have missed