गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बुनकर विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी आरके पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर माई हैंडलूम माई प्राइड थीम पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय गोपेश्वर की पूनम फरस्वाण प्रथम रही। गोपेश्वर में बुनकर विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पीजी कालेज की पूनम फरस्वाण प्रथम,वैष्णवी रावत द्वितीय, मोनिका तृतीय रही। जूनियर वर्ग में केवी के मानसी तोपाल प्रथम, आंचल राणा द्वितीय और आदिति पुरोहित तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हथकरघा उद्योग सभी के लिए अच्छा स्वरोजगार का माध्यम है और घर-घर ये कार्य होता है। इसको और बढ़ावा दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी बुनकरों को हथकरघा की स्कीमों को लाभ लेने को कहा। तकनीकि अधीक्षक अक्षय पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें हथकरघा बुनकरों को लूम, ताना मशीन और अन्य उपकरणों पर 90 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। बुनकरों को छह फीसदी की दर पर तीन साल के लोन दिया जा रहा है, वहीं हथकरघा बुनकर कल्याण योजना में बुनकर को पीएम जीवन ज्योति योजना, जीवन बीमा योजना के तहत जोडा जा रहा है। किसी कारणवश अगर मृत्यु हो जाती है उन्हें दो लाख की राशि दी जाएगी। पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत अभ्यर्थी के दुर्घटना होने पर दो लाख की राशि दी जाती है। बीमा प्रीमियम की राशि केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाती है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के अवार्ड प्राप्त बुनकर को प्रति माह आठ हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। बुनकरों को देश के बडे-बडे मेलों क्राफ्ट मेला, दिल्ली हॉट प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने के लिए ले जाया जाता है। तथा पात्र हथकरघा बुनकरों को रियायती दरों पर गुणवता पूर्ण धागा उपलब्ध करवाया जाता है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप