टिहरी : उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के तत्वाधान में जनपद क्षेत्रान्तर्गत 24 नवम्बर से 28 नवम्बर 2023 तक प्रतापनगर एवं कोटी कालोनी में एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। एक्रो फेस्टिवल में देश विदेश के 158 पायलटों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, जिसमें 50 विदेशी पायलट तथा 108 पायलट देश के विभिन्न राज्यों के शामिल हैं। इसके साथ ही कई गणमान्य अतिथियों द्वारा भी आयोजन में प्रतिभाग किया जायेगा। पैराग्लाइडरों द्वारा प्रतापनगर से टैकऑफ कर कोटी कालोनी में लेडिंग की जायेगी।
आयोजन के सफल संचालन को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे द्वारा मंगलवार को कोटी कॉलोनी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने अवगत कराया कि एक्रो फैस्टिवल हेतु टैक ऑफ और लेडिंग प्वाइंट को तैयार कर लिया गया। इसके साथ ही फेस्टिवल में अतिथियों के सुविधा हेतु उच्च कोटी मोबाईल टॉयलेट स्थापित करने से लेकर साफ-सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई। इसके साथ ही दोनों प्वाइंट्स पर इमरजेंसी हेतु चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही झील में मेडिकल बोट व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था भी कर ली गई है। बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं एसडीएम टिहरी संदीप कुमार द्वारा भी लगातार आयोजन को लेकर निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा की जा रही है।
बैठक में जनसम्पर्क अधिकारी दिल्ली के.के. जोशी, पर्यटन विकास अधिकारी मुख्यालय ब्रिजेन्द्र पाण्डेय, डीटीडीओ चमोली सोबत सिहं राणा, वरिष्ठ सहासिक खेल अधिकारी लता बिष्ट, नोडल अधिकारी मनोज जोशी, सहासिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी, मंत्रा पैराग्लाइडिंग कम्पनी के तानाजी ताकवे, बलवन्त सिंह कपकोटी, क्षेत्रीय प्रबन्धक ग.म.वि.नि. वीरेन्द्र सिंह गुंसाई, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्जुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
More Stories
टैक्सी चालक को ज्यादा किराया लेना पड़ा भारी, आरटीओ पौड़ी ने यात्री की शिकायत पर की कार्रवाही
उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान, अब दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे 06 हजार रुपये, यहाँ करें आवेदन
मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गयी इगास, सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन, सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर मनायी दीवाली, जतायी खुशी