हल्द्वानी : किसी भी परीक्षा में एक छोटी सी गलती, उस परीक्षा के रिजल्ट को पूरी तरह से बदलकर रख देने की क्षमता रखती है। यह छोटी सी गलती जहां फेल को पास कर सकती है। वहीं, पास हुए स्टूडेंट को फेल भी कर सकती है। एक-दो नंबर की ग़लती मेरिट में टॉप पर पहुंचा सकती और किसी को टॉपर या फर्स्ट आने से रोक सकती है। ऐसा ही कुछ कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र के साथ भी हुआ है।
नंबर जोड़ते वक्त बड़ी गड़बड़ी
हल्द्वानी में बीकॉम थर्ड ईयर की आंसर शीट जांचने वाले प्राध्यापक ने नंबरों को जोड़ते वक्त ऐसी गड़बड़ी कर दी, जिससे छात्र के नंबरों का भी हिसाब पूरी तरह से गड़बड़ा गया। प्राध्यापक ने आंसर शीट में 15 और 12 का जोड़ 17 दिखाया गया है, जबकि परीक्षाफल में 20 नंबर दिए गए हैं। कॉमर्स के छात्र ने नंबर कम आने पर कुमाऊं विवि में RTI लगाई तो उत्तरपुस्तिका मिलने पर इस गड़बड़झाले का खुलासा हुआ।
आंसर शीट मिलने पर यहां भी गड़बड़झाला
कुमाऊं विवि की ओर से कराए गए मूल्यांकन में बड़ी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार Bsc थर्ड ईयर के छात्रा की आंसर शीट में गड़बड़ी पाई गई थी। उसके बाद अब बी.कॉम तृतीय वर्ष के छात्र की आंसर शीट मिलने पर यहां भी गड़बड़झाला सामने आया है। छात्र ने नाम और अनुक्रमांक गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि मार्केटिंग मैनेजमेंट का पहला पेपर अच्छा गया था लेकिन मार्कशीट में 50 में से सिर्फ 20 नंबर ही आए।
RTI लगाकर आंसर शीट की कॉपी मांगी
संदेह होने पर उसने RTI लगाकर आंसर शीट की कॉपी मांगी। छात्र ने बताया कि उत्तरपुस्तिका में उसे सेक्शन ‘ए’ (संक्षिप्त उत्तरीय प्रश्न) में 15 और सेक्शन ‘बी’ (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न) में 12 अंक प्राप्त मिले हैं। दोनों का योग मूल्यांकनकर्ता ने 27 के बजाए 17 लिखा है। जबकि मार्कशीट में 20 नंबर दर्ज हैं।
उसकी फर्स्ट डिवीजन आने से रह गई
छात्र ने बताया कि मूल्यांकन में गड़बड़ी के कारण उसकी फर्स्ट डिवीजन आने से रह गई। छात्र ने सभी आंसर शीट RTI के तहत लेने की बात कही। छात्र ने विवि प्रबंधन से परीक्षाफल को ठीक कराने की मांग की है। वहीं, यूनिवर्सिटी ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज