अपने ही गृह जनपद में प्रदेश अध्यक्ष हुए आंदोलनकारियों के कोपभाजन
गोपेश्वर (चमोली)। अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी न किए जाने से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट को अपने ही गृह जनपद चमोली में कांग्रेस तथा उक्रांद कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। इस दौरान आंदोलनकारी नेताओं ने महेंद्र भट्ट का काफिला रोक कर काले झंडों से गुस्से का इजहार किया। पुलिस ने इस मामले में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस मैदान में छोड़ा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में सांसद चैंपियनशिप ट्राफी का शुभारंभ करने जा रहे थे। इस दौरान भट्ट की राह ताक रहे कांग्रेस तथा उक्रांद कार्यकर्ताओं ने पीजी कालेत गेट परिसर पर उनका काफिला रोक दिया। इस दौरान काले झंडे दिखाते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर अंकिता हत्याकांड मामले की जांच सिटिंग जज की निगरानी न किए जाने पर नाराजगी का जबरदस्त इजहार किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता महेंद्र भट्ट की कार के आगे लेट गए। पुलिस ने किसी तरह विरोध कर रहे नेताओं को पकड़ कर पुलिस वाहन में बैठा दिया। इसके बाद महेंद्र भट्ट का काफिला स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच पाया।
विरोध कर रहे नेताओं ने इसी दौरान ऊधमसिंह नगर के किसान आत्महत्या प्रकरण, अंकिता भंडारी हत्याकांड में उर्मिला सनावर के आडियो के जरिए वीआईपी के नामों के खुलासे और गटू, भटू को लेकर भी जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि इस हत्याकांड को जाति अथवा धर्म से जोड़ने कोशिशों को भी नाकाम किया जाएगा। मनरेगा योजना का नाम बदलने समेत अन्य मसलों को लेकर भी आंदोलनकारियों ने अपनी भड़ास महेंद्र भट्ट पर निकाली। इस दौरान सरकार विरोधी नारेजाबी भी होती रही।
इस दौरान कांग्रेस के पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र गरोड़िया, सभासद सूर्या पुरोहित, मनमोहन नेगी, उमेश सती व लीला रावत, विजया कंडारी, मंजू देवी, विक्रम नेगी, मनमोहन औली, मदन सेमवासी, मुकुल बिष्ट, रविन्द्र बर्त्वाल, किशन बर्त्वाल तथा उक्रांद के सुबोध बिष्ट, पंकज पुरोहित, अशोक बिष्ट, दीपक राणा, सोनू बिष्ट आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

More Stories
सीएम धामी के आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड विज़न को ऊर्जा दे रहा पिटकुल, महिला सशक्तिकरण से लेकर ऊर्जा अवसंरचना तक, एमडी पीसी ध्यानी के कुमाऊं दौरे में पिटकुल की बहुआयामी पहल
सांसद चैंपियनशिप ट्राफी का हुआ आगाज, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने किया उद्घाटन
वामपंथी संगठनों ने उठाई अंकिता भंडारी हत्याकांड में पारदर्शी सीबीआई जांच की मांग