नैनीताल : शहर की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे नैनीताल को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन लोगों का आक्रोश सड़कों पर नजर आया। शहरवासियों ने माल रोड से लेकर दांठ तक जोरदार प्रदर्शन किया। जगह-जगह प्रदर्शनकारी न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
शहर की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। माल रोड पर एसएसबी तैनात की गई है, वहीं एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। आईजी कार्यालय के बाहर लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रद्धांजलि और शांति की अपील की।
दुष्कर्म की इस दर्दनाक घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र और एसडीएम नवाजिश खलीक खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी बीच पीपुल्स फोरम और अन्य संगठनों की महिलाएं दांठ क्षेत्र में धरने पर बैठीं। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप