सतपुली । राजकीय महाविद्यालय सतपुली में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक संघ की छात्र-छात्राओं के समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के संबंध में जन जागरूकता हेतु एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ की सचिव डॉ दीप्ति ने सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेश से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जिसमें रजिस्ट्रेशन करने हेतु 31 मई से पहले डॉ वीर सिंह एवं डॉ हिमानी से संपर्क करने के लिए कहा गया । बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश मिश्रा, उपाध्यक्ष हेमलता बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, पत्रकार मनीष खुगशाल स्वतन्त्र व अभिभावकगणों ने अपने विचार व्यक्त किए । बैठक का संचालन समिति के सदस्य डॉ हरिकृष्ण सेमवाल ने किया । बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी सदस्य डॉ विपिन, डॉ अर्जुन रवि एवं महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ राकेश इष्टवाल, डॉ अवधेश उपाध्याय, डॉ किशोरीलाल सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
More Stories
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व रेड क्रॉस दिवस का आयोजन
सीओ श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर कस्बे में पुलिस का चला डोर-टू-डोर सत्यापन व चेकिंग अभियान
जिन्होंने मांग का सिंदूर उजाड़ा, हमारी सेना नें उन्हें उजाड़ फेका – रेखा आर्या