देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 70 हजार से अधिक लोगों ने पार्टी को सुझाव भेजे हैं जिनको भाजपा अपने संकल्प पत्र में शामिल करेगी। आज यहां हरिद्वार रोड स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने जनता से सुझाव मांगे थे तथा 70 विधानसभाओं से 70 हजार से अधिक सुझाव जनता ने भेजे हैं। जिसमें 60 प्रतिशत सुझाव राज्य सरकार के लिए हैं तथा 40 प्रतिशत सुझाव केन्द्र सरकार के लिए दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सुझाव देने वालों में मजदूर, रेहडी पटरी वाले, रंगकर्मी, खिलाडी, अधिवक्ता, किसान, महिला समूह आदि से जुडे लोग शामिल हैं। लोगों ने नमों एप, व्हटसएप आदि के माध्यम से भी सुझाव दिये हैं।
उन्होंने कहा कि इन सुझावों से भविष्य की दृष्टि भी साफ हुई है। भाजपा प्रयास करेेगी कि इन सुझावों पर कार्य किया जाये। रावत ने कहा कि सुझावों में जो 60 प्रतिशत राज्य सरकार के लिए है वह राज्य सरकार को भेज दिये जायेंगे जिसमें विकास सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव हैं जिसपर राज्य सरकार को कार्य करना होगा। 40 प्रतिशत केन्द्र सरकार के लिए जो सुझाव है वह केन्द्र सरकार को भेज दिये जायेंगे। जिसको केन्द्र सरकार द्वारा संकल्प पत्र में शामिल किया जायेगा।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज