मंगलौर : राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में समाजशास्त्र विभागीय परिषद के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें समाजशास्त्र के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि इन गतिविधियों से छात्र छात्राओं का बौद्धिक विकास होता है। और आपको प्रतियोगिता का अर्थ समझ में आता है। तत्पश्चात डॉ. कलिका काले, शर्मिष्ठा एवं डॉ. दीपा शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं से 100 प्रश्न पूछे गये। जिसमें अमित, सानिया, शमा प्रवीन, आकाश, उज्जवल, संजना, तहरीमा, सालिया, पूजा, ने हजिर जवाब दिये। जिसमें शमा प्रवीन पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान, अमित पंचम सेमेस्टर द्वितीय स्थान, समरेज हैदर प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी