27 December 2025

राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून के भंडारीबाग में अटल जी की मूर्ती का किया अनावरण

देहरादून : भाजपा राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने भंडारीबाग रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भंडारी बाग में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की शताब्दी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में पहुंच अटल जी की नवीन मूर्ती का अनावरण किया व पुष्पमाला अर्पीत कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए सांसद राज्यसभा ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान और मूल्यों पर प्रेरणादायी विचार साझा किए व वरिष्ठ भाजपा जन को सम्मानित किया। कार्यक्रम में महापौर सौरभ थपलियाल, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, रतन सिंह चौहान, यास्मिन आलम खान सहित भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित रहे।