गोपेश्वर (चमोली)। वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम के तहत गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से गोपेश्वर पथ संचलन किया गया। आरएसएस का पथ संचलन गोपेश्वर के गोपीनाथ रामलीला मैदान से होता हुआ जीरो बैंड से जंगलात गेट तक पहुंचा जहां से वापस सरस्वती विद्या मंदिर में समापन हुआ। इस दौरान जहां से भी स्वयं सेवक गुजरे उन स्थानों पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाह उत्तराखंड दिनेश सेमवाल, मुख्य अतिथि राकेश भट्ट, विभाग प्रचारक शरद, विभाग कार्यवाह कालिका, जिला संघ चालक राजेंद्र पंत, नगर संचालक महेंद्र, जिला प्रचारक राहुल, जिला कार्यवाह विक्रम, नगर कार्यवाह अनिल, सुधीर राणा, आयुष चौहान, अजय, नगर प्रचार प्रमुख राकेश पुरोहित आदि मौजूद थे।
More Stories
परिवहन निगम की 20 टैम्पो ट्रेवलर वाहन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, 100 नई बसें खरीदने का भी ऐलान
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति