नई दिल्ली। बुधवार शाम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उस वक्त मातम पसर गया जब RCB की जीत का जश्न भगदड़ में तब्दील हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।
RCB ने आईपीएल के 18वें सीज़न में पहली बार खिताब अपने नाम किया। जैसे ही टीम अहमदाबाद से बेंगलुरु लौटी, शहर में उत्साह का माहौल था। हजारों फैंस टीम की विजय परेड और चैंपियनों की एक झलक पाने को स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े।
लेकिन भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई, और गेट के पास अफरा-तफरी के बीच भयानक भगदड़ मच गई। जश्न एक त्रासदी में बदल गया।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन