देहरादून : उत्तराखंड में मानसून ने विकराल रूप ले लिया है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लगातार बारिश से जलभराव, भूस्खलन और नदी-नालों के उफान की आशंका जताई गई है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शेष पर्वतीय जिलों में भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से खासतौर पर रात के समय सतर्क रहने और नदी-नालों के समीप आवागमन से परहेज करने की अपील की है। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा के जलस्तर में खतरनाक वृद्धि देखी गई है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर रविवार सुबह 292.90 मीटर तक पहुंच गया, जो चेतावनी रेखा 293 मीटर से मात्र 10 सेंटीमीटर कम है। ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर 338.97 मीटर मापा गया, जबकि चेतावनी रेखा 339.50 मीटर है। प्रशासन ने सभी घाटों को खाली करा दिया है और गंगा किनारे बस्तियों को अलर्ट कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर करीब 30 मीटर सड़क बह गई, जिससे 850 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकना पड़ा। एनएच, बीआरओ और जिला प्रशासन की टीम मार्ग बहाली में जुटी है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा न करने और स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों का पालन करने का आग्रह किया है। बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय हैं और पल-पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

More Stories
कश्मीर में शहीद हुए जवानों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारजनों को सहायता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 11.80 करोड की धनराशि का अनुमोदन
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ऐतिहासिक कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा – सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल