13 November 2025

लाल किला धमाका मॉड्यूल बेनकाब : नूंह में छापेमारी, डायरियों से ‘ऑपरेशन’ के गुप्त कोड उजागर

मेवात : मेवात के नूंह में अमोनियम नाइट्रेट खरीद नेटवर्क की कड़ियाँ अब तेजी से खुल रही हैं। स्पेशल सेल की टीम ने मंगलवार को नूंह में कई फर्टिलाइज़र दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने सभी दुकानों की वीडियो बनाकर जम्मू-कश्मीर पुलिस को भेजी, ताकि आरोपी मुजम्मिल उन दुकानों की पहचान कर सके, जहां से उसने और उमर ने फर्टिलाइज़र के नाम पर रासायनिक पदार्थ खरीदे थे।

जांच में यह भी सामने आया है कि लाल किला विस्फोट मामले के आरोपी—डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन—ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये नकद जुटाए थे, जिन्हें बाद में उमर को सौंपा गया।

इधर, डॉक्टर उमर और डॉक्टर मुजम्मिल की डायरियाँ भी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग गई हैं। दो डायरियाँ अलफलाह यूनिवर्सिटी कैंपस से बरामद हुईं—उमर के रूम नंबर 4 और मुजम्मिल के रूम नंबर 13 से। इसके अलावा एक और डायरी धौज में उस कमरे से मिली है, जहाँ से 360 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था। यह स्थान यूनिवर्सिटी से महज़ 300 मीटर की दूरी पर है।

पकड़ी गई डायरियों और नोटबुक में कई कोड वर्ड्स मिले हैं, जिनमें 8 से 12 नवंबर की तारीखों का संदर्भ दर्ज है। सूत्रों के अनुसार, डायरी में ‘ऑपरेशन’ शब्द का कई बार उपयोग किया गया है, जो जांच एजेंसियों को संभावित बड़ी साजिश की ओर संकेत देता है। जांच एजेंसियां अब इन कोड वर्ड्स और नकद लेन-देन को जोड़कर पूरे मॉड्यूल की परतें खोलने में जुटी हैं।