गोपेश्वर (चमोली)। कर्णप्रयाग ब्लॉक के न्याय पंचायत नौली में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में फरियादियों की अधिकांश समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण हुआ। उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड की अध्यक्षता में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 53 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। इनमें अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अवशेष समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द कार्रवाई पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिए इसमें हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर 49 शिकायतें तत्काल निपटाई गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से कुल 329 लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाया। स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, कृषि, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, पशुपालन, आयुर्वेद, होम्योपैथिक, रीप एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर एमएस गुसाई द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी। साइबर अपराधों से बचाव के लिए आमजन को सतर्क रहने को जागरूक किया। बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। अन्य विभागों द्वारा भी अपनी-अपनी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किया जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से शासन की योजनाएं सीधे जन-जन तक पहुंच रही हैं।

More Stories
भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण, यात्रा सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश
चार धाम यात्रा को चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर – डाॅ. धन सिंह रावत