हरिद्वार : सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत एक उपयोजना के रूप में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृदि सह योजना देश के 11 सितम्बर 2024 से पूरे देश सहित उत्तराखण्ड राज्य में भी शुरू की गयी है। इस उप योजना का उद्देश्य असंगठित मत्स्य सेक्टर को संगठित क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। इसके लिये मत्स्य सेक्टर में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े सभी व्यक्तियो का पंजीकरण नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाना अनिवार्य है।
मत्स्य विभाग हरिद्वार द्वारा विशेष कैम्प लगवाकर तथा कामन सर्विस सेन्टरो (CSC) के माध्यम से मछुआरो, मछली कृषको तथा मत्स्य सेक्टर से जुड़े सभी व्यक्तियों का NFDP पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग द्वारा आयोजित कैम्पो में मत्स्य पालको के KCC बनाने, एवं मत्स्य बिमारियो से संबंधित NSPAAD ऐपलीकेशन डाउनलोड तथा GAIS कार्यों को भी किया जाएगा। उन्होंने मत्स्य सेक्टर से जुडे समस्त व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि वे नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर जाकर पंजीकरण अवश्य करवाये। कैम्प सम्बन्धी सूचना विकासखण्ड प्रभारी लक्सर एवं खानपुर मोबाईल नम्बर 9389585515 मोबाईल नम्बर- 8171099787, विकासखण्ड प्रभारी रूडकी विकासखण्ड प्रभारी बहादराबाद मोबाईल नम्बर- 9411168229, विकास खण्ड प्रभारी भगवानुपर मोबाईल नम्बर- 8126531403, विकासखण्ड प्रभारी नारसन मोबाईल नम्बर- 7505107800 से प्राप्त कर ली जाए।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी