देहरादून: साइबर क्राइम आप पर कब किस तरीके से और किस माध्यम आपको फंसा ले, आप सोच भी नहीं सकते। ठगी के लिए ठग हर दिन नए-नए तरीके खोज रहे हैं। ऐसा ही एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग को मेट्रोमोनियल साइट के ज़रिए फर्जी महिला ने अपने जाल में फंसा लिया।
अपने बेटे के लिए बहू की तलाश कर रहे भंडारीबाग निवासी वरिष्ठ नागरिक को एक महिला ने पहले वीडियो कॉल किया और फिर स्क्रीन रिकॉर्डिंग से उनकी अश्लील क्लिप बना ली। अब महिला उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही है। ऐसे ही कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
बुजुर्ग को ऐसे फंसाया
वरिष्ठ नागरिक ने अपने बेटे के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर बायोडाटा और फोटो अपलोड किया था। इसी दौरान एक महिला ने उनसे संपर्क किया। कुछ दिन सामान्य बातचीत के बाद 28 जुलाई की शाम को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल उठाते ही स्क्रीन पर महिला नग्न अवस्था में नजर आई, जिससे बुजुर्ग घबरा गए और तुरंत कॉल काट दिया।
इसके बाद महिला ने दोबारा कॉल किया, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन, तब तक महिला ने पहले कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली थी। अब वह उसी वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और पैसे की मांग कर रही है।
मानसिक रूप से परेशान होकर बुजुर्ग ने इस घटना की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। शुरुआती जांच के बाद केस शहर कोतवाली को स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द इसका समाधान कर लिया जाएगा।
More Stories
बगोली में नदी तट पर फंसी गाय को किया सकुशल रेस्क्यू
आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई नहीं जुटा पाई सबूत, अदालत ने पेश किए गए आरोपों को आगे की कार्यवाही शुरू करने के लिए पर्याप्त नहीं माना
उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद