गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास भूस्खलन जोन में भारी मलवा आने के कारण बीते पांच दिन से बंद चल रहा था जिससे मंगलवार को खोल दिया गया है जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। हालांकि वाहनों की कोठियालसैण-नंदप्रयाग बाइपास मार्ग से आवाजाही करवायी जा रही थी लेकिन मार्ग संकरा होने के चलते यहां पर घंटो तक जाम लग रहा था जिससे यात्रियों के साथ ही स्िानीय सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
गौरतलब है कि 23 अगस्त की रात्रि को चमोली जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा होने के कारण बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के भूस्खलन जोन में अवरूद्ध हो गया था। भारी मात्रा में मलवा और बोल्डर आने से यहां पर मार्ग खोलने में पांच दिनों का समय लग गया। एनएच की ओर से भारी मसकत के बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई हैं जिससे यात्रियों और स्थानीय सवारियों ने राहत की सांस ली।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप