गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास भूस्खलन जोन में भारी मलवा आने के कारण बीते पांच दिन से बंद चल रहा था जिससे मंगलवार को खोल दिया गया है जिससे यहां पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। हालांकि वाहनों की कोठियालसैण-नंदप्रयाग बाइपास मार्ग से आवाजाही करवायी जा रही थी लेकिन मार्ग संकरा होने के चलते यहां पर घंटो तक जाम लग रहा था जिससे यात्रियों के साथ ही स्िानीय सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
गौरतलब है कि 23 अगस्त की रात्रि को चमोली जिले के कई स्थानों पर भारी वर्षा होने के कारण बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के भूस्खलन जोन में अवरूद्ध हो गया था। भारी मात्रा में मलवा और बोल्डर आने से यहां पर मार्ग खोलने में पांच दिनों का समय लग गया। एनएच की ओर से भारी मसकत के बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई हैं जिससे यात्रियों और स्थानीय सवारियों ने राहत की सांस ली।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज