30 July 2025

उत्तराखंड : यमुनोत्री पैदल मार्ग पर रेस्क्यू अभियान फिर शुरू, मलबे में अब भी दो लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तरकाशी :  यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान सोमवार को जानकीचट्टी—नौकैंची पैदल मार्ग पर अचानक हुए भूस्खलन ने कहर बरपा दिया। तेज बारिश के बाद आए भारी मलबे और बोल्डरों की चपेट में आने से कई लोग खाई में जा गिरे। राहत-बचाव दल द्वारा सोमवार देर शाम तक एक 12 वर्षीय किशोरी और एक पुरुष का शव बरामद किया गया, जबकि एक घायल युवक को जानकीचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

घायल युवक की पहचान मुंबई निवासी रशिक के रूप में हुई है, जिनके सिर और हाथ पर चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले किशोरी और पुरुष की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

बारिश ने रोका राहत कार्य, सुबह दोबारा शुरू हुआ अभियान

सोमवार रात करीब 9 बजे तेज बारिश शुरू होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। प्रशासन के अनुसार, मलबे में एक से दो और लोगों के दबे होने की आशंका है। मंगलवार सुबह मौसम साफ होते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने दोबारा बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं और राहत दल सतर्कता के साथ कार्य में जुटा है।

भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन हाई अलर्ट प

मौसम विभाग ने राज्य में 26 जून तक भारी वर्षा की चेतावनी दी है, खासकर देहरादून, नैनीताल, टिहरी और चंपावत जिलों में। यूएसडीएमए के अंतर्गत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी कर सतर्कता बरतने और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

 

You may have missed