उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय में एक रेस्टोरेंट में युवक द्वारा रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को हंगामा मच गया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में समुदाय विशेष का युवक तंदूरी रोटी तैयार करते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और मंडी क्षेत्र सहित कई दुकानों को बंद कराया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
शांत माने जाने वाले उत्तरकाशी मुख्यालय में इस तरह की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। जनपदवासियों और विभिन्न धार्मिक संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीतों ने बांधा शमा
राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी