देहरादून : हरिद्वार जेल से रामलीला मंचन के दौरान फरार कैदियों पर गढ़वाल रेंज के आईजी करण सिंह नगन्याल ने 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि दोनों फरार कैदियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीमों का गठन किया गया है। 11 अक्टूबर को जेल में रामलीला मंचन किया जा रहा था। इस दौरान दो कैदी वानर का रूप धारण कर फरार हो गए थे। जानकारी के अनुसार पंकज और रामकुमार दो सीढ़ियां बांधकर जेल की 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गए थे। इस मामले में प्रभारी जेल अधीक्षक समेत 06 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। इस पूरी घटना की जानकारी जेल प्रशासन की ओर से कई घंटों तक ना तो उच्चाधिकारियों को दी गई और ना ही जिला प्रशासन को कोई सूचना दी गई थी।

More Stories
धामी सरकार का संकल्प : आईएसबीटी को बनाया जाएगा स्वच्छता व व्यवस्था का आदर्श मॉडल, एमडीडीए ने तैयार की व्यापक रणनीति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पटना में आयोजित बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में किया प्रतिभाग
खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित