चमोली । श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश स्थित विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को छठवां दीक्षांत समारोह–2026 भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के 83 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए। इसी स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची में सीमांत विकासखंड जोशीमठ के ऋषभ कपरवान का नाम भी शामिल रहा। ऋषभ कपरवान ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर से एमएससी (वनस्पति विज्ञान) में अध्ययन करते हुए पूरे उत्तराखंड में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर यह गौरव हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि से महाविद्यालय गोपेश्वर और परिवार में हर्ष का माहौल है।

More Stories
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ऐतिहासिक कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा – सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण पहल
IWDC 3.0 ने भारत के अंतर्देशीय जलमार्गों पर हरित गतिशीलता, माल ढुलाई और नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को दी मंजूरी
माघ मेले के “स्नान विवाद” से फिर उभरा ज्योतिर्मठ शंकराचार्य विवाद