21 November 2024

ऋषिकेश : नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए 06 दिवसीय प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ

ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना  राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 06 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन नगर निगम ऋषिकेश के शाखा कार्यालय बापू ग्राम में किया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में 20 स्वयं सहायता समूह की कुल 40 सदस्यों एवं पदाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
 प्रशिक्षण में स्थानीय उत्पाद का संकलन ,पैकेजिंग मार्केटिंग, गाय के गोबर से निर्मित वस्तुऑ का निर्माण, कंपोस्ट खाद बनाना एवं मार्केटिंग, सिंगल उसे प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर कागज की थैलियां बनाना, जुट एवं सूती बैग निर्माण एवं मार्केटिंग ,नर्सरी तैयार करना लीगेसी वेस्ट की कंपोस्ट खाद बनाना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर, आलम प्रबंधक आर-सेटी, आकाश नेगी तथा पवित्रा आदि द्वारा प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभा किया जा रहा है।