कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के संगीत विभाग के रितिका भारती ने यू सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन, महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अपनी विभाग प्रभारी डॉ चंद्रप्रभा भारती को तथा अपने गुरुजनों के अथक सहयोग को दिया है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्रा को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया एंव कर्म ही सफलता प्राप्ति का सोपान है कहकर आशीर्वाद दिया। संगीत विभाग प्रभारी डॉ चंद्रप्रभा भारती ने छात्रा को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी । संगीत विभाग के तबला वादक पुष्कर चंद्र एंव समस्त संगीत विभाग की ओर से दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई। तथा समस्त महाविद्यालय प्राध्यापकों तथा पूरे महाविद्यालय परिवार ने छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

More Stories
लोक सेवा आयोग से चयनित 178 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने नैनीताल प्रवास के दौरान प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश: प्रदेशभर के ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में अलाव के साथ ही रेन बसेरों में हों पुख़्ता व्यवस्था