गोपेश्वर (चमोली)। शनिवार सांय को बदरीनाथ धाम में मौसम खराब होने के चलते हो रही वर्षा के कारण अचानक धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी नदी तट से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।
वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धाम में मौसम लगातार करवट बदलता जा रहा है। इससे बार-बार बारिश हो रही है। शनिवार को बदरीनाथ धाम में बारिश के चलते अकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जो कि घाटों तक भी पहुंच रहा है। इसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अनाउंसमेंट कर नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी जा रही है। पुलिस श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि नदी के समीप जाने से बचें और सावधानी बरते।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन