24 January 2026

बदरीनाथ में बढ़ रहा नदी का जलस्तर

गोपेश्वर (चमोली)। शनिवार सांय को बदरीनाथ धाम में मौसम खराब होने के चलते हो रही वर्षा के कारण अचानक धाम  में अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी नदी तट से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।

वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धाम में मौसम लगातार करवट बदलता जा रहा है। इससे बार-बार बारिश हो रही है। शनिवार को बदरीनाथ धाम में बारिश के चलते अकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जो कि घाटों तक भी पहुंच रहा है। इसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अनाउंसमेंट कर नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी जा रही है। पुलिस श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि नदी के समीप जाने से बचें और सावधानी बरते।