गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस की ओर से वाहन चालक शारीरिक और मानसिंक रूप से स्वस्थ्य रहते हुए अपनी कार्य कुशलता को बनाये रखे इसके लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चिम करने के लिए सोमवार को पुलिस विभाग की ओर से वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इसके तहत चालक की दृष्टि, सुनने और मानसिक स्थिति का परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त, चालक के तनाव स्तर और थकान की जांच करने के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग किया गया। इस प्रक्रिया से सड़क पर दुर्घटनाओं की संख्या कम करने की उम्मीद है। चमोली पुलिस ने इस अभियान के तहत संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी चालक सुरक्षित रहें और दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप