रुड़की : थाना कोतवाली रुड़की की पुलिस टीम ने एक बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर थाने पर दाखिल किया है, जो गोली से भी तेज आवाज करने वाला पटाखा मारती थी। यह मोटरसाइकिल सोमवार को सिविल लाइन मार्केट में गस्त के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ी थी।
पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल चालक ने वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर गोली से भी तेज आवाज वाले पटाखे मारते हुए पाया गया। वाहन को एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर थाने पर दाखिल किया गया। वाहन चालक नाबालिक पाया गया, जिसके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया गया।
पुलिस टीम ने ग्राम भगेंड़ीं थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार निवासी 17 वर्षीय वाहन चालक एवं चालक के पिता के विरुद्ध एमवी एक्ट के अधीन वैधानिक कार्रवाई की है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, हेड कॉन्स्टेबल परवीन जावला और कांस्टेबल अमित रावत शामिल थे।

More Stories
सीएम धामी के आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड विज़न को ऊर्जा दे रहा पिटकुल, महिला सशक्तिकरण से लेकर ऊर्जा अवसंरचना तक, एमडी पीसी ध्यानी के कुमाऊं दौरे में पिटकुल की बहुआयामी पहल
सांसद चैंपियनशिप ट्राफी का हुआ आगाज, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने किया उद्घाटन
वामपंथी संगठनों ने उठाई अंकिता भंडारी हत्याकांड में पारदर्शी सीबीआई जांच की मांग