कोटद्वार । श्री बाल रामलीला कमेटी के सदस्यों की रविवार को आयोजित बैठक में कमेटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में संजय रावत को अध्यक्ष व नितिन गुप्ता को सचिव चुना गया। कमेटी के मीडिया प्रभारी प्रेम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 18 सितंबर 2025 से रामलीला मंचन करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष और सचिव के अतिरिक्त विपिन डोबरियाल को कार्यवाहक अध्यक्ष, नीरज रावत को सहसचिव व रोहित जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। वहीं मेयर शैलेंद्र सिंह रावत सहित सुरेश बंसल, राकेश अग्रवाल, कुसुम मोंगिया व ओमप्रकाश भाटिया को कमेटी संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। साथ ही सुरेश चंद्र गोयल को कोषाध्यक्ष, संजय शर्मा को सहकोषाध्यक्ष, मीना सेमवाल, डा. घनानंद शर्मा, आरती भाटिया, सुनीता माहेश्वरी और सरदार महेंद्र सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डा. सौरव मिश्रा, अजय कश्यप, महेश कुकरेती, संजय नौडियाल, अनिल नेगी, सुबोध कर्णवाल, अशोक चौधरी, आलोक गुप्ता, रणजीत सिंह नेगी, नीतिश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, कमल आर्य व ज्योति चौधरी को कमेटी उपाध्यक्ष चुना गया।
More Stories
हिंदुजा फाउंडेशन और एनजीओ चिराग ने हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र को किया बहाल; 52,000 से अधिक लोगों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में फ़िल्म ‘बौल्या काका’ के पोस्टर का किया विमोचन
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश