22 November 2024

एससी खाप चमार रेजिमेंट का झबरेडा विधानसभा के ग्राम बसवाखेडी में कार्यक्रम आयोजित, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर एवं CWE चैंपियन सुल्तान सिंह ने शिरकत कर कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित

बसवाखेडी/रूडकी : जनपद हरिद्वार की झबरेडा विधानसभा के ग्राम बसवाखेडी में एससी खाप चमार रेजिमेंट का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ । बसवाखेडी में आयोजित सम्मेलन में युवा शिक्षा, युवाओं को नशे से बचाना और समाज के व्यक्ति पर अत्याचारों को रोकने एवं पर्यावरण सरंक्षण पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एससी खाप चमार रेजिमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर एवं विशिष्ट अतिथि CWE चैंपियन सुल्तान सिंह, राष्ट्रीय सचिव सोनिया तंवर सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शिरकत की । कार्यक्रम में युवा शिक्षा, युवाओं को नशे से बचाना और समाज के व्यक्ति पर नाजायज तरीके से अत्याचारों को रोकने पर चर्चा हुई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर ने कहा एससी खाप चमार रेजिमेंट समाज के व्यक्ति के साथ नाजायज तरीके से हो रहे अत्याचार सहन नहीं करेगी और एससी खाप पीड़ित के साथ खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा सबसे जरूरी है। समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। एससी खाप चमार रेजिमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित तंवर ने कहा है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलकर शिक्षा, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों में अपनी भागीदारी को मजबूत करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। संगटित और शिक्षित रह कर हम अपनी समाज का भला कर सकते हैं। समाज को संगठित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर निरंतर कार्य करते हुए समाज को संगठित करने का एससी खाप चमार रेजिमेंट ने प्रण लिया हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर ने कहा कि आने वाले समय में समाज को संगठित करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को पूरा करेंगे ।

कार्यक्रम में CWE चैंपियन सुल्तान सिंह ने सम्बोधित करते हुए समाज को एकजुट करने की बात कही। कहा कि समाज के लोगों को सांस्कृतिक, सामाजिक व राजनीतिक स्थिति में समृद्धि के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने शिक्षा के प्रसार और विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया । CWE चैंपियन सुल्तान सिंह ने कहा समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान के देने की जरूरत है। इसके लिए बच्चों को शिक्षित व जागरूक करने के लिए विशेष पहल करें।

बसवाखेडी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सोनिया तंवर ने कहा कि एससी खाप चमार रेजिमेंट के द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के साथ ही बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने की बात कही । सोनिया तंवर ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाने पर जोर दिया और कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए । सोनिया तंवर ने अपने संबोधन में समाज कैसे शिक्षित हो और समाज आगे कैसे बढ़े इस पर प्रकाश डाला। और उन्होने कहा कि अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना होगा और छोटे-छोटे कुरीतियों एव अंधविश्वास को दूर करना होगा तभी जाकर समाज हर क्षेत्र में विकसित हो सकता है।

नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष निर्देश पालीवाल ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर व प्रदेश की कार्यकारिणी व कार्यक्रम में पहुंचे समाज के सभी बुजुर्गों, युवा साथियों व मातृशक्ति धन्यवाद किया। उन्होंने कहा आज मेरा समाज एकजुट हो गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चरणजीत नरवाल, पूर्व प्रधान सुमेरचंद, चुन्नीलाल, पवनसिंह, प्रतुल कुमार, ग्राम प्रधान बसवाखेडी संजीत कुमार, मोहर सिंह, राधेश्याम, नितिन, तेजपाल सिंह – लाठरदेवाहुण, कपिल – पथरी, अश्वनी, आशु मोर्य, राजकिशोर राणा, अंजू कर्णवाल, सोनीराम, पूजा, कोमल, शिवम, उपप्रधान अंजली, मदन, अरविन्द, गोरव कटारिया, मोहित कटारिया सहित लगभग 500 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

एससी खाप चमार रेजिमेंट ने किया संगठन का विस्तार, इनको सौंपी जिम्मेदारी

एससी खाप चमार रेजिमेंट ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड – निर्देश पालीवाल, प्रदेश प्रभारी – राजकिशोर, प्रदेश उपाध्यक्ष – दीपक भारती निवासी नाथूखेडी, जिलाध्यक्ष – राजेश कोशिबा, जिला उपाध्यक्ष – तुलसीराम प्रधान, जिलाध्यक्ष युवा – संजीव कुमार निवसी लाठरदेवा शेख, जिला मीडिया प्रभारी – प्रतुल कुमार, विधानसभा अध्यक्ष भगवानपुर – रवि कटारिया निवासी चुडियाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर – मोहन कर्णवाल एवं विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर – सुलेख कुमार को जिम्मेदारी दी गयी ।