8 September 2024

नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढाक में मनाया गया विज्ञान दिवस

 
कोटद्वार। नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार के विद्यालय परिसर में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बृजेन्द्र सिंह नेगी प्रधानाचार्य जीआईसी झण्डीचौड़ व नवयुग पब्लिक स्कूल विद्यालय प्रबन्धन समिति से राजकीय प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गिरिराज सिंह रावत प्रधानाचार्य बाल भारती स्कूल तथा दिनेश चन्द्र सिंह नेगी प्रबन्धक नवयुग पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन के साथ किया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि को बढ़ावा देना होगा। रुचि के उत्साह के साथ नए तथ्यों और आविष्कारों को सीखने में छात्रों को संलग्न करना चाहिए। छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का अन्वेषण करना और उन्हें कई विधियों से सोचने के लिए प्रेरित करना चाहिए। तथा सभी विद्यार्थियों को अपनी समस्याओं के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गिरिराज सिंह रावत ने भी विज्ञान के दैनिक जीवन में महत्व व छात्रों को जिज्ञासू बनने हेतु महत्वपूर्ण बाते बताई गयी। साथ ही विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है जिससे छात्र-छात्राओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण में बढ़ावा हो सके।इस अवसर में शिक्षकगण व विद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।

You may have missed