चमोली : आगामी चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा चारधाम यात्रा से संबंधित निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को उपजिलाधिकारी चमोली राज कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग 07 चमोली से नन्दप्रयाग तक सड़क सुधारीकरण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि नन्दप्रयाग भूस्खलन जोन में कार्य तेजी से चल रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा तीन मशीने लगायी गयी हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 10 दिन के अन्दर सड़क के किनारे पड़े मलबे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिससे पानी की निकासी सही ढंग से हो सके। उन्होंने एनएचआईडीसीएल को मशीने बढ़ाने और तहसीलदार नन्दप्रयाग को प्रतिदिन भूस्खलन जोन के कार्यो की प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
More Stories
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश