5 July 2025

एसडीएम संदीप कुमार ने विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, खनन विभाग एवं सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

टिहरी : उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार ने शनिवार को विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, खनन विभाग एवं सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय टिहरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, साफ सफाई आदि को लेकर निरीक्षण किया। विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय के भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि उपस्थिति पंजिका विविधत अध्यवधिक नही की गाई है। कार्यालय में दो कार्मिकों के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके द्वारा संबंधित कार्मिकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गयी।
 


You may have missed