चमोली: जिले के नंदप्रयाग घाट से आगे स्थित मुख गांव के पास बादल फटने की सूचना मिल रही है। अच्छी खबर यह है कि फिलहाल अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मुख गांव पास बादल फटने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे क्षेत्र की सड़कें मलबे से बाधित हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्यों के लिए रवाना कर दी गई। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर स्थिति का जायजा लेने में जुटा हुआ है।
इधर, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश