31 August 2025

सेवा इंटरनेशनल ने आपदा प्रभावितों के लिए लगाया शिविर

गोपेश्वर (चमोली)। आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली के प्रभावितों को भोजन तथा स्वास्थ्य को लेकर सेवा इंटरनेशनल की ओर से प्राथमिक विद्यालय चेपडों शिविर लगाया गया है।

सेवा इंटरनेशनल की ओर से आपदा प्रभावितों के लिए लगाए गए शिविर में सामुदायिक भोजनालय  संचालित किया जा रहा है। भोजनालय में आपदा प्रभावितों, बचाव कार्य में अपनी सेवा दे रहे कर्मचारियों, मजदूरों व स्वयंसेवकों के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है। इसमें प्रभावितों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। सेवा इंटरनेशनल के  प्रभारी लोकेंद्र बलोदी ने सीमा सेवा फाउंडेशन की ओर से सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से भी प्रभावितों के स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि शिविर में जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार थराली, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी देवाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने इस शिविर का जायजा भी लिया। पूर्व पंचायत सदस्य महेश त्रिकोटी, हरेंद्र सोनियाल सेवा इंटरनेशनल द्वारा संचालित सामुदायिक भोजनालय की उचित व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए संस्था का आभार जताया गया।

सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड की ओर से संचालित इस शिविर में कुलदीप कनेरी, मनोज बेंजवाल, प्रवीण सिंह, हरदीप रावत, दीपक रावत, दिव्यांग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष गणेश मिश्रा प्रतिभाग कर सेवाएं दे रहे है।

You may have missed