कोटद्वार । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की स्वयंसेवियों का सात दिवसीय शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है, इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने सात दिनों में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को मंच के माध्यम से छात्रों के सम्मुख रखा गया, मुख्य अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवियों में सामाजिकता की भावना उत्पन्न होती है जिससे वह समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके, इस दौरान विशेषज्ञों ने सिविल में प्रतिदिन योगा, मार्शल आर्ट, बौद्धिक सत्र के माध्यम से महापुरुषों के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं से स्वयंसेवियों को अवगत किया गया, शिविर में स्वयंसेवियों को पांच ग्रुपों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई जिसमें प्रथम स्थान माधौ सिंह भंडारी ग्रुप, सर्वश्रेष्ठ दलनायक वंश प्रजापति, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी अमित रहा । इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश रावत, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, मनमोहन सिंह चौहान, भारत सिंह नेगी, देवेंद्र रावत, भारत सिंह रावत, अमित आदि उपस्थित थे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित