कोटद्वार । कोटद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र रावत, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला मुख्य रूप से शामिल रहे। इससे पहले भाजपा के सभी कार्यकर्ता नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में एकत्र हुए। उसके बाद तहसील परिसर तक नामांकन जुलूस निकाला गया। भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत साल 2007 में कोटद्वार से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गये थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी।
नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि कोटद्वार के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। कहा कि भाजपा हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है और वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए प्रचंड जीत हासिल करेंगे। वहीं कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने भी सोमवार को नामांकन किया। रंजना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और देखने को मिला। ढोल नगाड़ों के साथ मालवीय उद्यान से तहसील तक जुलूस निकाल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। पूर्व में नगर पालिका सभासद रहीं कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि कोटद्वार को विकसित नगरी बनाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि शहर के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा जायेगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………