लैंसडौन । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल में संस्कृत विभाग में विभागीय परिषद के तत्वाधान में श्लोक लेखन, वाचन एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। श्लोक लेखन एवं वाचन प्रतियोगिता में बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा मोनिका नेगी प्रथम, प्रियंका बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय एवं मेघा चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौखिक प्रश्नोत्तरी में भावना सुयाल बीए षष्ठम सेमेस्टर प्रथम, पल्लवी रौतेला बीए षष्ठम सेमेस्टर ने द्वितीय एवं मालती बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य पर भूगोल विभाग की प्रभारी डॉ अर्चना नौटियाल एवं डॉ वसीम अहमद, राजनीतिक विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ अजय रावत एवं वंदना ध्यानी बहुगुणा, अर्थशास्त्र की विभाग प्रभारी डॉ नेहा शर्मा एवं डॉ दुर्गा रजक, हिंदी विभाग प्रभारी डॉ उमेश ध्यानी एवं डॉ सुमन कुकरेती, अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ मानसी वत्स, इतिहास विभाग प्रभारी डॉ अभिषेक कुकरेती उपस्थित रहे।

More Stories
डॉ. नीतू कार्की की मेहनत लाई रंग, सरकारी भवन में शिफ्ट हुआ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डोला–रियाड, मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
योग के मंच पर चमके नन्हे सितारे, अनुज गौड की पहल से गढ़वाल को मिला नई ऊर्जा का संदेश
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से पहाड़ में आत्मनिर्भरता की मिसाल ग्रामसभा पाटा के कुलानंद चमोली