नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही संपन्न वनडे सीरीज के दौरान एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ते समय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां पसलियों में हुई क्षति से इंटरनल ब्लीडिंग रोकने के लिए आपात सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वे अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस को कम से कम दो माह तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। इससे वे अगले माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। जनवरी में न्यूजीलैंड के विरुद्ध घरेलू तीन मैचों की सीरीज में उनकी वापसी पर भी अनिश्चितता बनी हुई है। यदि वे लौट भी पाते हैं, तो अभ्यास का समय सीमित होने से टी20 विश्व कप की योजना में शामिल होना चुनौतीपूर्ण रहेगा।
टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ यही आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला विश्व कप से पहले होगा, जिसमें प्रबंधन अंतिम 15 सदस्यीय टीम को परखना चाहेगा। श्रेयस ने स्वयं अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा, “राहत की बात है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पूर्ण स्वस्थ होने में समय लगेगा।”
यह चोट भारतीय टीम के मध्यक्रम के लिए बड़ा झटका है, जहां श्रेयस की स्थिरता पर निर्भरता रही है। चयनकर्ता अब वैकल्पिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन