गोपेश्वर (चमोली)। बीकेटीसी के शकुंतला भवन धर्मशाला में भंडारी परिवार की ओर से पित्रों की स्मृति तथा आत्मशांति को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ के बाद विधि-विधान से समापन हो गया है। कथा व्यास आचार्य रामलखन शास्त्री ने इस अवसर पर पितृ जनों के आत्मशांति एवं सभी आयोजकों एवं यजमानों के सुख-समृद्धि की कामना का आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए सभी भक्तों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन भी किए।
श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य आयोजक महिपाल सिंह भंडारी, धर्मपत्नी रमा भंडारी, भाई सत्यपाल भंडारी समेत सभी सगे संबंधियों तथा श्रद्धालुजनों ने आरती, समापन हवन-यज्ञ पूर्णाहुति संपन्न की। कथा व्यास आचार्य रामलखन शास्त्री ने कहा कि इस कलयुग में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पित्रों को मोक्ष होता है। मनुष्य श्रीमद्भागवत पुराण के श्रवण से सद्गति को प्राप्त हो जाता है। इसलिए निरंतर भगवान के दिव्य नाम का श्रवण करना चाहिए। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह रावत, दर्शन सिंह भंडारी समेत बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड, कुलदीप बिष्ट, मनोज फर्स्वाण, केशव कुमार, चंदन फर्स्वाण, सुखदेव भंडारी, दिनेश भंडारी आदि मौजूद रहे।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत