उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे गंगनानी, हर्षिल, गंगोत्री, राड़ी टॉप, चौरंगीखाल, सांकरी, जखोल, यमुनोत्री, राना चट्टी, फूल चट्टी, जानकी चट्टी, खरसाली आदि स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की जा रही है। यह बर्फबारी सीजन की पहली प्रमुख घटना मानी जा रही है, जिससे चारधाम क्षेत्रों में सफेद नजारा छा गया है और ठंड में तेज इजाफा हुआ है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग: गंगनानी तक यातायात सुचारू है। गंगनानी से आगे गंगोत्री की ओर बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध। सुक्की टॉप के आगे लगभग 8 इंच बर्फ जमा हुई है और बर्फबारी जारी। बीआरओ की टीमें बर्फ हटाने में जुटी हुई हैं, जल्द सुचारू होने की उम्मीद।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग: राड़ी टॉप के पास 4-5 इंच बर्फबारी। ओरछा बैंड तक मार्ग अवरुद्ध। एनएचआईडीसीएल द्वारा जेसीबी मशीनों से सफाई कार्य जारी। राना चट्टी से फूल चट्टी, जानकी चट्टी आदि में भी करीब 4 इंच बर्फ, लेकिन वाहनों का सीमित आवागमन संभव है।
उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग: चौरंगीखाल के पास 6-7 इंच बर्फ से मार्ग बंद। लोक निर्माण विभाग बर्फ हटाने का काम तेजी से कर रहा है। विद्युत आपूर्ति बाधित: भटवाड़ी से गंगोत्री तक और बड़कोट-पुरोला-मोरी क्षेत्र (राड़ी टॉप के पास) में बर्फबारी से लाइनें क्षतिग्रस्त। विद्युत विभाग के कर्मचारी निरंतर मरम्मत में लगे हैं।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी सहित कई जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने अपील की है कि यात्रा से पहले मार्ग की स्थिति की पुष्टि करें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
यह बर्फबारी न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। विभाग 24×7 अलर्ट पर हैं और मार्गों को शीघ्र बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

More Stories
यूसीसी में देहरादून बना मिसाल, सभी विभागीय कर्मचारियों का 100 प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण
ज्योतिर्मठ में तीन माह बाद टूटा सूखे का सिलसिला
वनाग्नि रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, वनाग्नि रोकथाम में पटवारी चौकियां बने त्वरित क्रू-स्टेशन