28 January 2026

बद्रीनाथ धाम समेत नर-नारायण व नीलकंठ पर्वतों पर बर्फबारी

चमोली। जनपद में मंगलवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और बद्रीनाथ धाम समेत नर-नारायण व नीलकंठ पर्वतों पर ताजा बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विभाग के ‘भारी हिमपात’ के अलर्ट के बीच विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में भी दोपहर बाद से बर्फ गिरनी शुरू हो गई है। यहाँ बीते शुक्रवार की बर्फबारी से पहले ही ऊपरी ढलानों पर दो फीट और निचले क्षेत्रों में एक फीट तक बर्फ जमी हुई है।

बढ़ती ठंड और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी गौरव कुमार ने पूरे प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है। उन्होंने संबंधित विभागों को बर्फ से बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और बिजली-पानी की आपूर्ति 24 घंटे सुचारू रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। अगले कुछ दिनों तक मौसम के इसी प्रकार बने रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।