कोटद्वार। रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत समाजसेवी लीलानंद लखेड़ा स्मृति बालीबाल प्रतियोगिता तलाई की टीम ने जीती है। फाइनल में तलाई ने कर्तिया को हराया। इस दौरान राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून की ओर से आयोजित शिविर में 42 दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए गए। राजकीय इंटर कालेज सिद्धखाल के खेल मैदान में आयोजित फाइनल का आरंभ जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोधी ने किया। तत्पश्चात खेले गए फाइनल में तलाई ने कर्तिया को 25-27, 23-25, 25-16, 25-22 और 15-11 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस दौरान राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून की ओर से 42 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैशाखी, छड़ी व चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजक कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत