कोटद्वार । राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के तहत निकायों में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद देर शाम को ही चुनाव में अंतिम प्रत्याशियों के नामों पर भी मुहर लग गई। जिसमें निर्दलीय या गैर मान्य पंजीकृत दलों के प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय चुनाव चिह्न शुक्रवार को आवंटित किए गए हैं।
वार्ड नंबर आठ से निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार सुधांशु थपलियाल को कैमरा का चुनाव चिन्ह मिला हैं। पहली बार वार्ड मेंबर पद पर उन्होंने पर्चा दाखिल किया हैं। वह लोगों के साथ अपने चुनाव चिह्न कैमरे का प्रचार प्रसार भी करेंगे। मेयर पद पर पहली बार चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सिंह भी मैदान में हैं । निर्दलीय प्रत्याशी होने पर उन्हें आयोग की ओर से सिलेंडर का चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही उन्होंने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया हैं।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज