उत्तरकाशी : सहस्त्रताल ट्रेक पर हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जनपद में ट्रेक पर ले जाने वाले एजेन्सियों के लिए एसओपी तैयार करने हेतु जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। समिति में प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी वन प्रभाग, उप निदेशक गोविन्द वन्य जीव विहार, प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग, उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क, अपर जिलाधिकारी, प्रधानाचार्य नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारी, जिला साहसिक खेल अधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, अध्यक्ष ट्रेकिंग एसोसिएशन उत्तरकाशी को सदस्य बनाया गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी इस समिति के सदस्य सचिव नामित किये गए हैं। जिलाधिकारी ने समिति को सात दिनों के अन्दर एसओपी तैयार कर कर प्रस्तुत करने की अपेक्षा की है।
More Stories
देहरादून जिला बैडमिंटन : अरिहंत तमोली ने जीता अंडर-13 सिंगल्स खिताब
ज्ञान और संस्कार का संगम हैं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम ने जांचा श्री श्रद्धानन्द बाल वनीता आश्रम के बच्चों का स्वास्थ्य, मेडिकल टीम को अपने बीच पाकर खिले बच्चों के चेहरे