रुद्रप्रयाग : प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग वन प्रभाग कल्याणी व उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ दिवाकर पंत के नेतृत्व में दक्षिणी जखोली रेंज की टीम ने की बड़ी कार्यवाही। रेंज अधिकारी दक्षिणी जखोली हरीश थपलियाल की तहरीर पर उत्तर प्रदेश के अमरोहा और मुरादाबाद निवासी अमित पुत्र मुकेश, सुहेल पुत्र असगर अली, फैजान पुत्र इसरार, सोमिल पुत्र पप्पू, हारून पुत्र अब्दुल बहीर पर कार्यवाही करते हुए थाना रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
घटना के बारे में भरदारी गाड़ के उप वन क्षेत्राधिकारी केसी नैनवाल ने बताया कि स्थानीय फायर वाॅचर द्वारा मठियाणा देवी मंदिर के समीप आग लगने की सूचना देने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया गया। जांच करने पर पता चला कि सड़क पर सेफ्टी रैलिंग लगाने वाले मजदूरों द्वारा सड़क किनारे आग लगा कर छोड़ दी गई जिससे वो वन क्षेत्र में फैल गई। अभियुक्तों की खोज बीन कर उन्हें पकड़ कर जवाड़ी स्थित वन चैकी में लाया गया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्हें थाना रुद्रप्रयाग ले जाया गया और उक्त अभियुक्तों  पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 326 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस अभियान में वन बीट अधिकारी गोविंद चैहान, आशीष रावत, संजय सिंह, सुरजन सिंह और अन्य फॉरेस्ट फायर वाचर शामिल रहे।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह के गीतों ने बांधा शमा
राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी