29 November 2023

विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश में लगाई गई स्टाॅल प्रदर्शनी

 
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार में अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड के निर्देशानुसार आयोजित एकदिवसीय समूह की स्टॉल प्रदर्शनी लगाई गई । कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष किन्ही कारणों से उपस्थित नहीं हो पाई, कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका परियोजना निदेशक संजीव कुमार राय, वीडियो जय कीर्ति बिष्ट व विधायक प्रतिनिधि अनिल बहुगुणा व नगर आयुक्त वैभव गुप्ता उपस्थित रहे । समूह के 20 स्टालों की प्रदर्शनी मालवीय उद्यान में लगाई गई । अलग-अलग समूहों ने उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों का जैसे जूट बैग, अचार, मोमबत्ती, गाय के गोबर से बने हुए दिए , फिनायल फाइल फोल्डर आदि स्लॉट में लगाए गए। समूह ने खाने के स्टाल भी लगाए जिसमें झींगोरे की खीर, आलू पुरी, साग, मक्के की रोटी, चावल की रोटी, सिंघाड़े की कचरी आदि महिलाओं ने बना रखी थी ।

You may have missed