रानीखेत। गृहक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत बुधवार को रानीखेत पहुंचे। जहां स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत कैलाश पंत सुबह अपने पैतृक गांव सिरमौली से ताड़ी खेत के लिए रवाना हुए। जहां मार्ग में ग्रिामीणों ने विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। ताड़ीखेत में उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंट की और इसका बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और चर्चा की। इसके बाद कैलाश पंत रानीखेत के लिए रवाना हुए। जहां स्थान-स्थान पर स्थनीय लोगों और समर्थकों ने उनका मार्ल्यापण कर स्वागत किया।
इस दौरान कैलाश पंत ने कहा कि स्थानीय लोगो का हमेशा से उन्हें आत्मीय प्रेम मिलता रहा है। जिसके लिए वे क्षेत्र जनता के हमेशा ऋणी है। उन्होंने अपने अभूतपूर्ण स्वागत और अभिनंदन के लिए देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया। इन दिनों कैलाश पंत अपने गृहक्षेत्र के दौरे पर हैं। जहां विभिन्न स्थानों में में पार्टीकार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। अपने दौरे के पहले दिन कैलाश पंत काशीपुर और रामनगर प्रवास पर रहे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सोमवार को भतरौज खान पहुंचने पर उनके उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां ढोल-नगाड़ो और पारम्परिक नृत्य के साथ अध्यक्ष कैलाश पंत का स्वागत किया गया।
अध्यक्ष कैलाश पंत मंगलवार को अपने गृहक्षेत्र भिक्यासैण, चौनलिया, हऊली पहुंचे। जहां उनके अभिनंदन में स्थानीय ग्रामीणों ने जगह-जगह पर जनमिलन कार्यक्रम आयोजित किए। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश पंत अध्यक्ष, राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार अपने गृहक्षेत्र के दौरे पर हैं।
More Stories
टैक्सी चालक को ज्यादा किराया लेना पड़ा भारी, आरटीओ पौड़ी ने यात्री की शिकायत पर की कार्रवाही
उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान, अब दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे 06 हजार रुपये, यहाँ करें आवेदन
मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गयी इगास, सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन, सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर मनायी दीवाली, जतायी खुशी