देहरादून : उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी, रिसर्च एवं नवाचारी कार्यों को सहयोग प्रदान करने हेतु स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, उत्तराखंड कार्यालय का 2 सितंबर 2024 को स्वाति भदौरिया, अधिशासी निदेशक, एसएच एसआरसी /मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड द्वारा उदघाटन किया गया। इस अवसर पर डॉ तृप्ति बहुगुणा, सलाहकार एसएच एसआरसी, डॉ पंकज सिंह, नोडल अधिकारी, एसएच एसआरसी एवं स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, उत्तराखंड के कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसएच एसआरसी, उत्तराखंड कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर डॉ तृप्ति बहुगुणा, सलाहकार एवं डॉ पंकज सिंह, नोडल अधिकारी ने स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, उत्तराखंड के संचालन की भावी रणनीति को संचालित किये जाने हेतु प्रस्तुतिकरण दिया। इसी क्रम में टीबी मुक्त भारत को सफल बनाने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार प्रयासरत है, इसी शृंखला में टीबी मरीजों को सहयोग प्रदान करने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर स्वाति भदौरिया, अधिशासी निदेशक, एसएच एसआरसी /मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड द्वारा निक्षय मित्र बन कर टीबी के मरीज को गोद लिया गया तथा उनके द्वारा टी बी मरीज को पोषण किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्वाति भदौरिया ने सभी से अपील करी कि प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त अभियान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी क्लोज आगे बढ़ें और टी बी रोगियों को पोषण प्रदान कर अपनी अहम भूमिका निभाएं।
More Stories
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 15 अप्रैल 2025
चमोली जिले में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्त की शोक संवेदना
उत्तराखंड में रेलवे कनेक्टिविटी को नई गति, देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को मिली सीआरएस से मंजूरी, स्पीड ट्रायल सफल, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का किया आभार व्यक्त