उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद, प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि जो कोई भी सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रामक खबरें या झूठी जानकारी फैलाएगा, उसके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में अधिकारियों को सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर झूठे पोस्ट और वीडियो के जरिए जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिससे बचाव और राहत कार्यों में बाधा आ सकती है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसी गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया है।
प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सावधान रहें। यदि उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है जो अफवाहें फैला रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आपदा की इस मुश्किल घड़ी में भय, भ्रम और अराजकता फैलाने वाली गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य राहत और बचाव कार्यों को सुचारू रूप से चलाना और प्रभावित लोगों की मदद करना है।
More Stories
सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें, चौबीसों घंटे राहत व उपचार में जुटी मेडिकल टीमें
हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम
मुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त धराली का किया दौरा, सर्च एवं रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा, पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन